इन इमिग्रेशन कंपनियों पर जालंधर ED की बड़ी Raid, 19 लाख कैश समेत आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त
चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में अवैध इमीग्रेशन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी को लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर ईडी (ED) ने बड़ी इमिग्रेशन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की है।मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर ईडी ने लुधियाना और चंडीगढ़ में बड़ी इमिग्रेशन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की है। ईडी की टीमों ने रेड लीफ इमिग्रेशन प्राइवेट लिमिटेड, ओवरसीज पार्टनर एजुकेशन कंसल्टेंट्स और इन्फोविज सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस और अन्य संबंधित पांच कमर्शियल और रिहायशी संपत्तियों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ईडी ने वहां से कई आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस और 19 लाख की नकदी बरामद की गई है। बता दे कि ईडी ये कार्रवाई पीएमएलए 2002 के तहत की है। ईडी द्वारा यह कार्रवाई पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर की गई।
इस संबंध में शिकायत फॉरेन क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन ऑफिस, यूएस एम्बेसी, नई दिल्ली द्वारा दी गई थी। इसमें वीजा कंसल्टेंट मेसर्स रेड लीफ इमिग्रेशन प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स ओवरसीज पार्टनर एजुकेशन कंसल्टेंट्स और अन्य द्वारा की गई धोखाधड़ी की गतिविधियों का उल्लेख किया गया था।
Jalandhar ED conducts big raid on these immigration companies, seizes objectionable documents including Rs 19 lakh cash