You are currently viewing पंजाब में बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या, घर में चोरी करने आए लुटेरों ने दिया वारदात को अंजाम; कानों की बालियां और नाक का कोका लेकर फरार

पंजाब में बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या, घर में चोरी करने आए लुटेरों ने दिया वारदात को अंजाम; कानों की बालियां और नाक का कोका लेकर फरार

अबोहर: अबोहर के चूहड़ीवाला धन्ना गांव में एक दर्दनाक वारदात सामने आई है। बीती रात दो लुटेरों ने घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी। मृतका की पहचान खेतीबाड़ी के काम से की गई है और उनकी आयु 85 वर्ष बताई जा रही है।

मृतका के पुत्र ने बताया कि घटना के समय महिला आंगन में सो रही थीं जबकि परिवार के अन्य सदस्य कमरों में सो रहे थे। रात में घर में घुसे लुटेरों ने महिला के कानों की बालियाँ और नाक का सोने का कोका छीन लिया। जब महिला ने विरोध करते हुए शोर मचाया, तो लुटेरों ने तेज धार वाले हथियार से उनके सिर पर कई बार वार किए और उनकी हत्या कर दी।

शोर सुनकर जब हम बाहर आए, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सीसीटीवी फुटेज में दो लुटेरों को भागते हुए देखा जा सकता है। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुँच गए हैं। मृतका के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया है और अपराधियों की तलाश की जा रही है।

Elderly woman brutally murdered in Punjab