जालंधर: जालंधर के फगवाड़ा गेट पर वाहन चालान को लेकर दो दुकानदारों के बीच तीखी झड़प हो गई। पुलिस थाना नंबर तीन के अंतर्गत हुई इस घटना में, गुप्ता इलैक्ट्रिकल के मालिक राज कुमार गुप्ता की शिकायत पर अमन इलैक्ट्रॉनिक्स के संचालक हरसिमरनजीत सिंह के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, राज कुमार गुप्ता ने बताया कि हरसिमरनजीत सिंह ने अपनी कार (नंबर पीबी 10 डीजेड 0477) उनकी दुकान के सामने खड़ी कर दी थी। कार की खिड़कियों पर काली फिल्म लगी हुई थी, जो कि नियमों का उल्लंघन है। गुप्ता ने इसकी शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद थाना 3 की पुलिस मौके पर पहुंची और कार की खिड़कियों से काली फिल्म हटाई।
पुलिस कार्रवाई की जानकारी मिलते ही अमन इलैक्ट्रॉनिक्स के संचालक हरसिमरनजीत सिंह मौके पर पहुंच गए और कथित तौर पर गाली-गलौज करने लगे। शिकायतकर्ता गुप्ता ने आरोप लगाया है कि हरसिमरनजीत सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने राज कुमार गुप्ता के बयान पर हरसिमरनजीत सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296 (उपद्रव) और 351 (2) (हमला या आपराधिक बल) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी हरसिमरनजीत सिंह को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
View this post on Instagram
Two shopkeepers clashed with each other at Jalandhar’s Phagwara Gate