You are currently viewing पंजाब में 92% ट्रैवल एजेंट अवैध, केंद्र सरकार की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

पंजाब में 92% ट्रैवल एजेंट अवैध, केंद्र सरकार की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

जालंधर: केंद्र सरकार के विदेश मंत्रालय की एक रिपोर्ट ने पंजाब में ट्रैवल एजेंटों के कामकाज को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है। रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में कार्यरत ट्रैवल एजेंटों में से मात्र 8% ही वैध लाइसेंस धारक हैं, जबकि 92% एजेंट अवैध रूप से अपना कारोबार चला रहे हैं। यह आंकड़ा दर्शाता है कि पंजाब में ट्रैवल एजेंटों के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अनियमितता व्याप्त है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि पंजाब के 8 जिलों में तो एक भी ट्रैवल एजेंट केंद्र सरकार के साथ पंजीकृत नहीं है। इन जिलों में श्री मुक्तसर साहिब, तरन तारन, फरीदकोट, पठानकोट, फिरोजपुर, मलेरकोटला, फाजिल्का और मानसा शामिल हैं। इन जिलों में अवैध एजेंटों की संख्या लगभग 2730 आंकी गई है, जिनके खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियां कार्रवाई करने की तैयारी में हैं।

चिंताजनक बात यह है कि वैध लाइसेंस वाले 212 एजेंटों में से भी लगभग 65 के लाइसेंस की अवधि समाप्त हो चुकी है और केंद्र सरकार द्वारा इन्हें रद्द किया जा चुका है। इससे वैध एजेंटों की संख्या और भी कम हो जाती है।

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि केंद्र सरकार गुजरात, पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली के कई फर्जी ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की योजना बना रही है। यह कार्रवाई अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 104 भारतीयों की फाइलों के आधार पर भी की जाएगी।

हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वैध ट्रैवल एजेंटों का सबसे बड़ा केंद्र जालंधर है। जालंधर में 86 लाइसेंस धारक एजेंट हैं, जिनमें से 16 के लाइसेंस नवीनीकरण की प्रक्रिया में हैं और 4 लाइसेंस रद्द किए जा चुके हैं। जालंधर के बाद मोहाली (31 लाइसेंस) और होशियारपुर (22 लाइसेंस) में सबसे अधिक पंजीकृत ट्रैवल एजेंट हैं। लुधियाना में 20 और अन्य जिलों में शेष लाइसेंस पंजीकृत हैं।

अन्य जिलों की स्थिति की बात करें तो, फतेहगढ़ साहिब में 1 (लाइसेंस निलंबित), संगरूर में 2 (एक रद्द), शहीद भगत सिंह नगर में 3 (एक समाप्त), मोगा में 2 (एक समाप्त), कपूरथला में 3, पटियाला में 1 और बठिंडा में 2 (दोनों समाप्त) एजेंट पंजीकृत हैं।

इस रिपोर्ट के खुलासे से पंजाब में अवैध ट्रैवल एजेंटों के जाल और उनसे जुड़ी धोखाधड़ी की आशंकाओं को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। केंद्र सरकार की कार्रवाई से इस अवैध कारोबार पर लगाम कसने की उम्मीद है।

92% travel agents in Punjab are illegal