You are currently viewing जालंधर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप; बोले- नशे की ओवरडोज देकर उतारा मौत के घाट

जालंधर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप; बोले- नशे की ओवरडोज देकर उतारा मौत के घाट

जालंधर: थाना मेहतापुर के गांव सादिकपुर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान जगतार सिंह (पुत्र लेहंबर सिंह, निवासी सादिकपुर) के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने जगतार के दोस्तों पर नशे की ओवरडोज देकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

घटना की सूचना मिलते ही थाना मेहतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नकोदर के सिविल अस्पताल में रखवा दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतक जगतार सिंह के छोटे भाई मुख्तार सिंह ने बताया कि गांव का विजय नामक लड़का जगतार को अपने साथ ले गया था। मुख्तार के अनुसार, विजय और जगतार पहले गाड़ी में तेल भरवाने गए और फिर जगतार के पास मौजूद 500 रुपये से नशा (चिट्टा) खरीदने चले गए। मुख्तार ने आरोप लगाया कि विजय जगतार को रास्ते में मरा हुआ छोड़कर भाग गया।

परिजनों को किसी राहगीर ने फोन करके जगतार के बारे में सूचना दी। परिजनों ने विजय को फोन करने की कोशिश की लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो जगतार मृत पाया गया और विजय वहां नहीं था। मुख्तार सिंह ने विजय पर अपने भाई की हत्या का आरोप लगाया है।

घटनास्थल पर पहुंचे थाना मेहतापुर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है। थाना मेहतापुर के प्रभारी सिकंदर सिंह विर्क ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Young man dies under suspicious circumstances in Jalandhar