जालंधर: जालंधर कैंट के गांव बड़िंग में स्थित पंजाब राज्य पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) के कार्यालय में तैनात शिकायत निपटान शाखा (सीएचबी) के एक कर्मचारी को जालंधर रेंज की विजिलेंस टीम ने 2000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।
यह कार्रवाई ढिलवां गांव की सैनिक विहार कॉलोनी के निवासी राकेश कुमार द्वारा दर्ज शिकायत पर की गई। राकेश कुमार ने आरोप लगाया था कि आरोपी ने घरेलू बिजली मीटर लगवाने के संदर्भ में रिश्वत की मांग की और यदि रिश्वत नहीं दी गई तो काम न करने की धमकी भी दी।
विजिलेंस ब्यूरो के अनुसार, राकेश ने स्वयं उनसे संपर्क कर यह जानकारी दी। शिकायत में कहा गया कि आरोपी ने जालंधर के गांव बारिंग की रोज कॉलोनी में स्थित अपने रिश्तेदार के घर में घरेलू बिजली आपूर्ति हेतु नया मीटर लगाने के बदले में संबंधित जूनियर इंजीनियर (जेई) सुरजीत सिंह के लिए 5000 रुपए और अपने लिए 500 रुपए रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने 31 जनवरी को मीटर लगाते समय पहले ही 3500 रुपए ले लिए थे और शेष रकम बाद में देने को कहा था। अब आरोपी 2000 रुपए की बकाया राशि लेने के साथ-साथ धमकी भी दे रहा था कि यदि भुगतान नहीं हुआ तो मीटर हटा दिया जाएगा।
शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद, जालंधर रेंज विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने ट्रैप लगाकर कार्रवाई की। दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में आरोपी कर्मचारी से 2000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है।
View this post on Instagram
Vigilance caught an electricity employee red handed