You are currently viewing अब पासपोर्ट बनाने के लिए वेरिफिकेशन होगी आसान, ऐसे आपके पास पहुंच जाएगी सारी जानकारी

अब पासपोर्ट बनाने के लिए वेरिफिकेशन होगी आसान, ऐसे आपके पास पहुंच जाएगी सारी जानकारी

चंडीगढ़: अब पासपोर्ट बनाने के लिए वेरिफिकेशन बहुत आसान हो जाएगी। वास्तव में, एक SMS पर आपको सारी जानकारी मिल जाएगी। इसके साथ ही, पुष्टि के बाद आप फीडबैक भी साझा कर सकते हैं। यह जानकारी स्पेशल DG (CAD) गुरप्रीत कौर दियो ने दी है। इस सुविधा से लोगों की झिझक दूर हो जाएगी।

नया सिस्टम आवेदकों को प्री-वेरिफिकेशन SMS सूचनाएँ प्राप्त करने और पोस्ट-वेरिफिकेशन SMS के माध्यम से फीडबैक जमा करने की अनुमति देगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्पेशल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (स्पेशल DG) कम्युनिटी अफेयर्स डिवीजन (CAD) गुरप्रीत कौर दियो ने कहा कि पंजाब पुलिस नागरिकों को बिना किसी दिक्कत और अच्छी सेवाएँ मुहैया कराने के लिए दिन-रात काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि 05 फरवरी, 2025 से पंजाब पुलिस ‘PBSANJ’ द्वारा आवेदक को वेरिफिकेशन करने वाले अधिकारी का नाम तथा मुलाकात की तारीख और समय बताने हेतु एक SMS नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। इस सुधार का उद्देश्य अनिश्चितता को कम करना और यह सुनिश्चित करना है कि आवेदक वेरिफिकेशन प्रक्रिया के बारे में अच्छी तरह से अवगत हों।

विशेष DG ने कहा कि इसके अलावा नागरिक संबंधित अधिकारी की गुणवत्ता और व्यवहार के बारे में भी पोस्ट-वेरिफिकेशन SMS के माध्यम से अपना फीडबैक भेज सकेंगे। फीडबैक देने के लिए, आवेदकों को ‘PBSANJ’ से एक पोस्ट-वेरिफिकेशन SMS प्राप्त होगा जिसमें फीडबैक फॉर्म का हाइपरलिंक शामिल होगा। फीडबैक फॉर्म के माध्यम से वे कोई भी सुझाव या टिप्पणियाँ साझा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस फीडबैक से पंजाब पुलिस को सेवाओं में और सुधार करने तथा नागरिकों को आ रही समस्याओं को हल करने में मदद मिलेगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Now verification for making passport will be easy