You are currently viewing CM मान ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, सभी जिलों के SSP रहेंगे मौजूद; हो सकता है बड़ा एक्शन

CM मान ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, सभी जिलों के SSP रहेंगे मौजूद; हो सकता है बड़ा एक्शन

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। यह बैठक आज दोपहर 12:30 बजे मुख्यमंत्री के चंडीगढ़ स्थित निवास स्थान पर होगी, जिसमें सभी जिलों के सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) शामिल होंगे। बैठक में खासतौर पर सीमा क्षेत्रों के जिलों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, और आगामी रणनीतियों को तैयार किया जाएगा।

दिल्ली चुनाव प्रचार समाप्त करने के बाद, सीएम भगवंत मान पंजाब लौट आए हैं और इस महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया है। बैठक में राज्यभर के अपराध ग्राफ पर चर्चा की जाएगी, साथ ही उच्च न्यायालय द्वारा जारी किए गए आदेशों पर अधिकारियों से फीडबैक लिया जाएगा। सीमा क्षेत्रों में पुलिस चौकियों पर हुए हमलों को लेकर भी इस दौरान चर्चा की जाएगी।

इस बैठक को बहुत अहम माना जा रहा है, क्योंकि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लंबे समय बाद सभी एसएसपी और डीसी से बैठक करने का निर्णय लिया है। पहले वह नगर निगम चुनाव और फिर दिल्ली चुनाव में व्यस्त थे, जिसके कारण यह बैठक नहीं हो पाई थी। हालांकि, पंजाब के डीजीपी गौरव यादव लगातार सक्रिय थे और सीमा क्षेत्रों का दौरा करते रहे हैं। कल भी वह पठानकोट में थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

CM Mann called a high level meeting