चंडीगढ़: पंजाब पुलिस गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने जा रही है। पुलिस उन गैंगस्टरों को वापस लाने की तैयारी कर रही है जो दूसरे राज्यों की जेलों में बंद हैं और वहां से पंजाब भाग गए हैं। पुलिस ने ऐसे करीब 46 गैंगस्टरों की सूची तैयार की है। इन 46 आरोपियों में से 22 लॉरेंस-गोल्डी बराड़ गैंग, 10 दविंदर बंबीहा लकी पटियाल गैंग, 8 हरविंदर रिंदा-लखवीर लांडा गैंग और 4 जग्गू भगवानपुरिया और 4 हैरी चट्ठा गैंग से जुड़े हैं। ये सभी आरोपी हत्या, जबरन वसूली जैसे गंभीर अपराधों में शामिल हैं।
ये गैंगस्टर जेल से ही अपने गैंग को चला रहे हैं और कई अपराधों में शामिल हैं। पुलिस का मानना है कि इन्हें वापस लाकर ही पंजाब में बढ़ते गैंगवार पर लगाम लगाई जा सकती है।पुलिस इन आरोपियों को वापस लाने के लिए सभी राज्यों से संपर्क कर रही है और अदालतों में डोजियर भेज रही है। ज्यादातर गैंगस्टर गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड की जेलों में बंद हैं।
पंजाब पुलिस विदेश से भी अपराधियों को प्रत्यर्पित करने की कोशिश कर रही है। हाल ही में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश में शामिल शगुनप्रीत सिंह को विदेश से लाने के लिए कोर्ट ने आदेश दिया था।
View this post on Instagram
Punjab police will take action to bring back gangsters