लुधियाना: लुधियाना के कस्बा जगराओं के गांव सदरपुरा में बाल विवाह के विवाद ने एक बार फिर हिंसा की खौफनाक तस्वीर पेश की है। 16 साल पहले हुए कथित बाल विवाह को लेकर उत्पन्न विवाद में 8 बच्चों के पिता रहमदीन की निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्यारों ने मृतक की बेटी को अगवा करने का भी प्रयास किया था।
घटना के अनुसार, रहमदीन ने अपनी बेटी का कुछ महीने पहले दूसरी जगह विवाह कर दिया था। इससे नाराज होकर पहले रिश्ते वाले परिवार के लोगों ने न केवल शादीशुदा लड़की को अगवा करने का प्रयास किया बल्कि उसके पिता की भी तेजधार हथियारों से हत्या कर दी। यह घटना मृतक की 12 वर्षीय बेटी के सामने हुई, जिसने अपने पिता को बचाने की कोशिश की लेकिन हमलावरों ने उस पर भी हमला किया।
पीड़िता मीना ने बताया कि उसे बचपन में हुए किसी रिश्ते की कोई जानकारी नहीं है। उसने गुज्जर बिरादरी की पंचायत में भी स्पष्ट कर दिया था कि वह आरोपी शाहदीन के भतीजे से विवाह नहीं करना चाहती। इसी विवाद के चलते परिवार लुधियाना के जवद्दी गांव से सदरपुरा में आकर रहने लगा था।
घटना के समय मीना जब अपने कमरे में थी, शोर सुनकर बाहर निकली तो उसने अपने पिता को खून से लथपथ देखा। हमलावर मौके से बाइक पर फरार हो गए। रहमदीन पांच बेटियों और तीन बेटों का पिता था।
मीना ने बताया कि उसके पिता और आरोपी शाहदीन पहले अच्छे दोस्त थे। लेकिन आरोपी ने उसके पिता को पैसों के लेनदेन को लेकर जेल भिजवा दिया था, जिसके बाद दोनों परिवारों में दुश्मनी हो गई। इसी दुश्मनी के चलते उसने और उसके पिता ने आरोपी के भतीजे से शादी से इनकार कर दिया था।
पुलिस ने मौके से कई सबूत जुटाए हैं और मृतक के खून से लथपथ कपड़े भी बरामद किए हैं। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
View this post on Instagram
In Punjab, father of 8 children killed in child marriage dispute