जालंधर: जालंधर के भार्गव कैंप इलाके में रविवार रात एक युवक की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक युवक की पहचान बस्ती बावा खेल के मोहल्ला राज नगर निवासी पारस भगत के रूप में हुई है।
मौत की खबर मिलते ही पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता शीतल अंगुराल मृतक के घर पहुंचे। उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए आम आदमी पार्टी की राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। अंगुराल ने चेतावनी दी कि अगर पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं करती है तो वह स्वयं मृतक युवक का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
गौरतलब है कि पारस भगत की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही थी और उसे नशे की ओवरडोज के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पूर्व विधायक शीतल अंगुराल ने एक दिन पहले ही इस घटना को लेकर लाइव होकर इलाके में नशा तस्करी के मुद्दे को उठाया था।
View this post on Instagram
21-year-old youth dies of drug overdose in Jalandhar