You are currently viewing LPG सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, एक के बाद एक ब्लास्ट से दहला इलाका; डर से घरों से बाहर निकले लोग

LPG सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, एक के बाद एक ब्लास्ट से दहला इलाका; डर से घरों से बाहर निकले लोग

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शनिवार तड़के एक एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई, जिससे धमाके होने लगे। धमाकों की आवाज दूर तक सुनी गई और इलाके में दहशत फैल गई। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।

धमाका थाना टीला मोड़ क्षेत्र में दिल्ली-वजीराबाद रोड पर भोपुरा चौक के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सिलेंडर से भरे ट्रक में अचानक ही आग लग गई, जिसके बाद विस्फोट होने लगा। आवाज दो-तीन किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। धमाके की आवाज सुनकर इलाके के लोग सहम गए और घरों से बाहर निकल आए।

इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई और आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया गया है। मौके पर पहुंचे अग्निशमन अधिकारी सीएफओ राहुल पाल सिंह ने बताया कि सुबह करीब 4:35 बजे साहिबाबाद स्टेशन के पास भोपुरा में एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लग गई।

दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पाया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। हालांकि, लोग दहशत में हैं और घरों से बाहर निकल आए हैं।

A truck loaded with LPG cylinders caught fire