You are currently viewing देश में कोरोना से कोरोना से 96 फीसद लोग हुए ठीक, 24 घंटे में 20 हजार नए मामले आए सामने

देश में कोरोना से कोरोना से 96 फीसद लोग हुए ठीक, 24 घंटे में 20 हजार नए मामले आए सामने

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के करीब 20 हजार नये मामले सामने आये हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान महामारी को मात देने वालों की संख्या 23 हजार से अधिक रही।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 20,036 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ दो लाख 86 हजार से अधिक हो गयी है। इसी दौरान 23,181 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 98.83 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 96.08 प्रतिशत हो गई। सक्रिय मामले 3,402 घटकर 2.54 लाख रह गये और इनकी दर 2.47 प्रतिशत रह गयी। इसी अवधि में 256 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,48,994 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।

कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 2905, राजस्थान में 2696, जम्मू-कश्मीर में 1883, उत्तराखंड में 1509, असम में 1045, झारखंड में 1030, हिमाचल प्रदेश में 934, गोवा में 739, पुड्डुचेरी में 633, त्रिपुरा में 385, मणिपुर में 355, चंडीगढ़ में 370, मेघालय में 139, लद्दाख में 127, सिक्किम में 127, नागालैंड में 79, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में आठ तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।