You are currently viewing बड़े आंतकी हमले की साजिश नाकाम. NIA ने दबोचे अलकायदा के 9 जिहादी आंतकी. किताबों से पढ़ कर बनाते थे विस्फोटक

बड़े आंतकी हमले की साजिश नाकाम. NIA ने दबोचे अलकायदा के 9 जिहादी आंतकी. किताबों से पढ़ कर बनाते थे विस्फोटक

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने प. बंगाल के मुर्शिदाबाद और केरल के एर्नाकुलम में छापेमारी कर अल कायदा के 9 आतंकी को गिरफ्तार किया है।

 शुरुआती जांच में पता चला है कि पाकिस्तान स्थित अल-कायदा आतंकवादियों ने सोशल मीडिया के जरिए पकड़े गए आंतकियों को कट्टरपंथी बनाया है। इन्हें एनसीआर समेत कई जगहों पर हमला करने के लिए प्रेरित किया गया था।

पैसे इकट्ठा करने में जुटा था मॉड्यूल

एनआईए के मुताबिक, मॉड्यूल सक्रिय रूप से पैसा इकट्ठा करने में जुटा था। गिरोह के कुछ सदस्य हथियारों और गोला-बारूद की खरीद के लिए दिल्ली की यात्रा करने की योजना बना रहे थे। इनकी गिरफ्तारी से देश के विभिन्न हिस्सों में संभावित आतंकी हमलों की साजिश नाकाम हो गई है।

गिरफ्तार किए गए संदिग्धों के पास से बड़ी मात्रा में डिजिटल उपकरण, दस्तावेज, जिहादी साहित्य, धारदार हथियार, घर पर विस्फोटक बनाने के लिए किताबें मिली हैं।

ये आतंकी हुए गिरफ्तार

एनआईए के मुताबिक,

मुर्शिद हसन
याकूब बिस्वास
मुसर्फ हुसैन
नज्मस शाकिब
अबू सुफियान
मैनूल मंडल
लेउ अहमद
अल ममुन कमाल
अतितुर रहमान

9 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है।