चंडीगढ़: पंजाब सरकार राज्य के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में, 50 हेडमास्टर और हेडमिस्ट्रेस की एक टीम को IIM अहमदाबाद में प्रशिक्षण के लिए रवाना किया गया है। यह तीसरा बैच है जिसे अहमदाबाद भेजा गया है। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर इस टीम को रवाना किया और इस बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी भी साझा की।
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशल ट्रेनिंग अभियान के तहत 50 हेडमास्टर के तीसरे बैच ट्रेनिंग के लिए IIM अहमदाबाद भेजा गया है। यह बैच 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2024 तक ट्रेनिंग करेगा। उन्होंने आगे बताया कि IIM अहमदाबाद मैनेजमेंट ट्रेनिंग के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। पंजाब सरकार ने राज्य के मुख्याध्यापकों को इस प्रतिष्ठित संस्थान से स्पेशल ट्रेनिंग दिलाने का फैसला किया है। मंत्री बैंस ने बताया कि इससे पहले राज्य सरकार ने सिंगापुर के वर्ल्ड फेमस शिक्षा संस्थान से 202 प्रिंसिपलों और IIM अहमदाबाद से 100 हेडमास्टर को भी ट्रेनिंग दिलवाई है।
इसके साथ ही, पंजाब सरकार प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को फिनलैंड की टुर्कू यूनिवर्सिटी में प्रशिक्षण देने की तैयारी कर रही है। इस संबंध में पंजाब सरकार और फिनलैंड सरकार के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस समझौते पर दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने हस्ताक्षर किए थे।
इस कार्यक्रम के तहत शुरुआत में 72 प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों को फिनलैंड भेजा जाएगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 3 सप्ताह का होगा। शिक्षा विभाग ने इच्छुक शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं और शर्तें पूरी करने वाले शिक्षकों को इस कार्यक्रम के लिए चुना जाएगा।
इससे पहले, पंजाब सरकार ने हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के प्रिंसिपलों को सिंगापुर से प्रशिक्षण दिलवाया था। हालांकि, उस समय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर कुछ विवाद भी हुए थे।
View this post on Instagram
50-headmasters-of-punjab-left-for-iim-ahmedabad-will-take-special-training-for-5-days-know-what-the-education-minister-said