जालंधर (PLN) : श्री श्री ज्ञान विकास केंद्र की तरफ से श्री महालक्षमी मंदिर जेल रोड में 5 से 11 अगस्त तक 7 दिवसीय योग व मैडिटेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 10 साल से ज्याद उम्र का हर इंसान हिस्सा ले सकता है। पूरी तरह से फ्री मे करवाये जाने वाले इस कोर्स को मास्टर्ज मास्टर ऑप यूनीवर्स श्री श्री सुदर्शन जी के शिष्य ब्रह्मऋषि विशाल जी द्वारा करवाया जाएगा। कोर्स का समय प्रातः 4 से 6 बजे तक रहेगा। इस कोर्स में आर्ट ऑफ हैपिएस्ट लीवींग यानी की खुशहाल जीवन जीने की कला सिखाई जाएगी। इस बारे में जानकारी देते हुए केंद्र के पंजाब ऑर्गनाईज़र सन्नी तनेजा ने बताया कि इस कोर्स को करने से जहां मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती वहीं जीवन को हर समय प्रसन्न रह कर जीने की उम्मीद भी जगृित होती है।
उन्होने बताया कि कोर्स में किसी भी प्रार्थी को घर से कोई आसन या कोई अन्य सामान लाने की जरुरत नहीं हैं योग करने के लिए सभी सामान जैसे गद्दे ईत्यादी केंद्र द्वारा ही उपलव्ध करवाया जाएगा।
इस कोर्स मे रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रार्थी हमारे फोन नंबर 98760-10093 अथवा 98760-10092 पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं।