लुधियाना: बीती देर रात जंगेड़ा नहर पुल के पास सरहिंद बठिंडा शाखा नहर में एक फॉर्च्यूनर गाड़ी नहर में गिरने के कारण उसमें सवार 5 लोगों की मौत की खबर है, जबकि संदीप सिंह पुत्र सेवा सिंह वासी नंगल बाल-बाल बच गए। मृतकों की पहचान जतिंदर सिंह (40), जगतार सिंह (45), जग्गा सिंह (35), कुलदीप सिंह (45) और जगदीर सिंह (36) के रुप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डेहलों कस्बे के निकट नंगल गांव के कनाडाई निवासी जतिंदर सिंह हैप्पी कुछ दिन पहले गांव लौटा था, जो कल अपने एक रिश्तेदार समेत 5 और साथियों के साथ मलौद लागले गांव बेर स्थित किसी जानकार के घर अफसोस करके वापिस गांव नंगल की ओर लौट रहा था। जब वह जगेड़ा पुल से पीछे नहर वाली अहमदगढ़-खन्ना सड़क पर चढ़ा तो फॉर्च्यूनर अचानक नहर में पलट गई, जिसमें 5 युवकों की जान चली गई। पुलिस ने शवों को सिविल अस्पताल लुधियाना की मोर्चरी में रखवाया है।
5 youths died on the spot after Fortuner car fell into the canal