खन्ना: खन्ना में अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक हरियाणा रोडवेज की बस समेत पांच वाहन आपस में टकरा गए। बस में सवार यात्री बाल-बाल बच गए। हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं। घायलों की पहचान बस चालक तोखराज (जिला महेंद्रगढ़, हरियाणा), कंडक्टर सतीश (झज्जर, हरियाणा) और संदीप (यूपी) के रूप में हुई है। घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के प्रत्यक्षदर्शी कैंटर चालक संदीप ने बताया कि उसके आगे सब्जी से भरा एक अन्य कैंटर जा रहा था। अचानक उस कैंटर चालक ने ब्रेक लगा दिए, जिसके कारण उसका कैंटर उसके पीछे से टकरा गया। तभी पीछे से आ रही बस और अन्य वाहन भी टकरा गए। संदीप का मानना है कि आगे चल रहे कैंटर चालक को शायद नींद आ गई थी या उसके सामने कोई आवारा पशु आ गया था।
हादसे के समय नेशनल हाईवे की लाइटें बंद थीं, जिससे हादसे की गंभीरता बढ़ गई। एसएसएफ के एएसआई गुरविंदर सिंह ने बताया कि विभाग ने कई बार नेशनल हाईवे अधिकारियों से लाइटें ठीक करवाने का अनुरोध किया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कोहरे का मौसम शुरू हो चुका है और नेशनल हाईवे की लाइटें बंद होने से हादसों का खतरा और बढ़ गया है। खन्ना में अमृतसर-दिल्ली रोड पर नेशनल हाईवे टीम की इस लापरवाही के कारण कई हादसे हो चुके हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही एसएसएफ की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही, क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल करवाया गया।
View this post on Instagram
5 vehicles collided in Punjab 3 injured Haryana Roadways bus also got hit- passengers narrowly escaped