क्विटो: दक्षिण अमेरिका के देश इक्वाडोर में ड्रग्स का धंधा करने वाले गिरोहों ने कम से कम 5 पुलिस अधिकारियों की मंगलवार को विस्फोटकों से हमला करके हत्या कर दी। ये हमले कैदियों से भरी एक जेल से कई कैदियों को दूसरी जेलों में भेजने के सरकार के फैसले के विरोध में किए गए हैं। इसके बाद राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो ने दो प्रांतों में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है। लासो ने इस हिंसा और जेलों के अंदर हो रही बार-बार हिंसा के लिए ड्रग्स के धंधे में शामिल गिरोहों को जिम्मेदार बताया है। जो इसे रोकने के लिए किए जा रहे सरकार के प्रयासों का विरोध कर रहे हैं।
न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक इक्वाडोर अमेरिका और यूरोप के लिए ड्रग्स सप्लाई का एक प्रमुख केंद्र है। लासो ने एक वीडियो संबोधन में कहा कि दो शहरों में नौ विस्फोटों सहित रात भर और मंगलवार की सुबह को हुए हमले ड्रग्स के गिरोहों द्वारा युद्ध की खुली घोषणा थे। लासो ने कहा कि ‘ग्वायाकिल और एस्मेराल्डास में कल रात और आज के बीच जो हुआ वह साफ तौर पर उन सीमाओं को दिखाता है जिन्हें कई देशों के संगठित अपराधी पार करने को तैयार है। हम ऐसी कार्रवाई कर रहे हैं जो उन्हें चिंतित करती है, इसलिए वे हिंसक प्रतिक्रिया कर रहे हैं।’
5 policemen killed by attacking with explosives