You are currently viewing माता चिंतपूर्णी से लौट रहे कार सवार 5 दोस्तों की बोलेरो से टक्कर, 3 घायल, घटना CCTV में कैद; दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त

माता चिंतपूर्णी से लौट रहे कार सवार 5 दोस्तों की बोलेरो से टक्कर, 3 घायल, घटना CCTV में कैद; दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त

लुधियाना: लुधियाना में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक एंडेवर कार और एक बोलेरो गाड़ी आमने-सामने टकरा गईं। यह हादसा रंजीत एवेन्यू के पास हुआ और इसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। इस हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस संबंध में महेश ने बताया कि उनका भतीजा नयन अपने चार दोस्तों के साथ माता चिंतपूर्णी के दर्शन करके घर लौट रहा था। जब वे रंजीत एवेन्यू के पास पहुंचे तो पांचों दोस्त चाय पीने के लिए दशमेश नगर चाय की दुकान पर जा रहे थे। तभी अचानक एक तेज रफ्तार बोलेरो कार उनकी एंडेवर कार से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि दोनों गाड़ियां काफी तेज रफ्तार में थीं। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि बोलेरो ड्राइवर को नींद आ गई थी या उसने कोई नशा किया हुआ था। बोलेरो ड्राइवर मानसा का रहने वाला है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

5 friends returning from Mata Chintapurni in a car collided with a Bolero