You are currently viewing पंजाब सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 43 IAS- PCS अधिकारियों का किया तबादला; देखें लिस्ट

पंजाब सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 43 IAS- PCS अधिकारियों का किया तबादला; देखें लिस्ट

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने प्रशासनिक ढांचे में एक बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के कई वरिष्ठ अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। सरकार द्वारा जारी आधिकारिक आदेशों के अनुसार, विभिन्न विभागों में कार्यरत इन अनुभवी अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

नवीनतम आदेशों के तहत, आईएएस अधिकारी जसप्रीत तलवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव (एडिशनल चीफ सेक्रेटरी) योजना के पद के साथ-साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव-कम-वित्त आयुक्त कराधान (एडिशनल चीफ सेक्रेटरी कम फाइनांस कमिश्नर टैक्सेशन) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

इसके अतिरिक्त, आईएएस कृष्ण कुमार को जल संसाधन विभाग और वित्त विभाग के प्रधान सचिव (प्रिंसिपल सेक्रेटरी) के रूप में नियुक्त किया गया है। वहीं, आईएएस वरिंदर कुमार मीना को समाज कल्याण, न्याय एवं अधिकारिता विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है।

देखें LIST-

43-ias-pcs-officers-transferred