You are currently viewing पंजाब से दुनिया के 40 देश सीखेंगे सेहत का राज, स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिंह ने दी जानकारी

पंजाब से दुनिया के 40 देश सीखेंगे सेहत का राज, स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिंह ने दी जानकारी

चंडीगढ़: पंजाब में चल रहे आम आदमी क्लीनिक देखने के लिए अब पूरी दुनिया के 40 देश के प्रतिनिधि पहुंचेंगे, ताकि वह देश भी अपने इलाकों में बढ़िया तरीके से जरूरतमंद लोगों को घरों के पास ही अच्छी सेहत सुविधाएं दे पाएं। यह जानकारी पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिंह ने मंगलवार को पंजाब भवन में पत्रकारवार्ता में दी।

इस दौरान उनके साथ आम आदमी क्लीनिकों को संभालने वाली सेहत विभाग की टीम भी थी। उन्होंने बताया कि नैरोबी में आयोजित समागम में पंजाब के आम आदमी क्लीनिक को बेस्ट क्लीनिक अवार्ड मिला है। उन्होंने बताया कि भारत से सिर्फ इसी क्लीनिक मॉडल को पेश किया गया था।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

40 countries of the world will learn the secret of health from Punjab Health Minister Balveer Singh gave information