You are currently viewing मयूर पब्लिक समेत 4 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बम निरोधक दस्ता मौके पर; स्कूल परिसर को कराया गया खाली

मयूर पब्लिक समेत 4 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बम निरोधक दस्ता मौके पर; स्कूल परिसर को कराया गया खाली

नोएडा: दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में कई नामचीन स्कूलों को बुधवार को धमकी भरे ई-मेल मिले हैं। ई-मेल में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। ई-मेल में बच्चों को जान से मारने की भी धमकी दी गई है। धमकी मिलने के बाद स्कूलों में हड़कंप मच गया है। पैरेंट्स अपने बच्चों को लेकर घर रवाना हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, नोएडा के सेक्टर 126 स्थित चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल आया है। स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बम निरोधक दस्ते को स्कूलों में भेजा गया। खोजी कुत्तों की मदद से बम की तलाश की गई।

पुलिस के अनुसार, चार स्कूलों को एक जैसे धमकी भरे ईमेल मिले हैं। धमकी भरे ईमेल में उर्दू के शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। पुलिस और साइबर सेल की टीम जांच में जुटी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है।

स्कूलों को धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद पैरेंट्स में भी हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में पैरेंट्स स्कूल पहुंच गए और अपने बच्चों को लेकर घर रवाना हो गए। स्कूलों के बाहर अफरातफरी का माहौल रहा।

पुलिस ने बताया कि चारों स्कूलों में दो घंटे तक तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान स्कूलों में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद स्कूलों को खाली करा दिया गया। पुलिस ने पैरेंट्स को घर भेज दिया है और बच्चों को भी घर भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि ईमेल भेजने वाले की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी गई है। आईटी एक्सपर्ट और साइबर टीम हर एंगल पर ईमेल भेजने वाले का पता करने में जुटी हैं। पुलिस ने स्कूलों की सुरक्षा भी बढ़ा दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

4 schools including Mayur Public received bomb threats