You are currently viewing पंजाब में 3 वाहन टकराए: ट्रक ने कार, फिर कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक शख्स गंभीर रूप से घायल

पंजाब में 3 वाहन टकराए: ट्रक ने कार, फिर कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक शख्स गंभीर रूप से घायल

नवांशहर: नवांशहर के रूपनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भरथला गांव के पास आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है।

जानकारी के अनुसार, एक ट्रक ने आगे जा रही होंडा सिटी कार को टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर एक मोटरसाइकिल से जा टकराई। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार ओमनाथ निवासी सूरपुर थाना काठगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे के समय वह ड्यूटी पर जा रहा था।

घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा बल की टीम मौके पर पहुंची और घायल को सिविल अस्पताल रोपड़ भेजा गया। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक मुजरफ जमीर निवासी डोडा (जम्मू कश्मीर) को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ। पुलिस का मानना है कि ट्रक चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ हो सकता है।

इस हादसे से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

3 vehicles collided in Punjab: Truck hit car then car hit bike one person seriously injured