जालंधर: जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने आज बड़ी सफलता हासिल करते हुए बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) आतंकी संगठन से जुड़े तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, ये आतंकी पंजाब में एक बड़ी हत्या को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया।
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान जगरूप सिंह उर्फ जग्गा, सुखजीत सिंह उर्फ सुखा और नवप्रीत सिंह उर्फ नव के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार अवैध हथियार और 15 से ज्यादा जिंदा कारतूस बरामद किए हैं, जिनमें आधुनिक पिस्तौलें भी शामिल हैं। बरामद हथियारों में एक ग्लॉक पिस्तौल 9 एमएम, एक पिस्तौल पीएक्स5 स्टॉर्म (बेरेटा), एक देशी 30 बोर पिस्तौल और एक देशी 32 बोर पिस्तौल शामिल हैं।
डीजीपी यादव ने प्रारंभिक जांच के हवाले से बताया कि इस मॉड्यूल को अमेरिका स्थित गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी नवशहरिया संचालित कर रहा था। गोपी, पाकिस्तान स्थित आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा का करीबी सहयोगी है और उसका एक अन्य सहयोगी लाडी बकापुरिया, जो वर्तमान में ग्रीस में है, भी इस नेटवर्क में शामिल है।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा, “यह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) समर्थित आतंकी मॉड्यूल की एक और बड़ी हत्या की साजिश थी, जिसे पंजाब पुलिस ने नाकाम कर दिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है और पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए आगे की जांच की जा रही है।” इस संबंध में एसएसओसी अमृतसर में एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस आरोपियों को जल्द ही अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी, जिससे इस आतंकी मॉड्यूल के पूरे नेटवर्क और उनकी योजनाओं का पता लगाया जा सके।
View this post on Instagram
3 terrorists associated with Babbar Khalsa International arrested