अमृतसर( राजीव) अमृतसर की जेल में से 3 कैदियों के भागने की सूचना मिलते ही जेल मंत्री रन्धावा और डीजीपी दिनकर गुप्ता समेत पूरे पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गए है। वही जेल के भीतर तैनात पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई है।
यह घटना बीती रात की है जब अमृतसर जेल में बंद गुरप्रीत सिंह, जरनैल सिंह और विशाल नाम के तीन कैदी दीवार तोड़ कर भाग गए हैं।
कैदियों को पकड़ने के लिए अमृतसर में छापेमारी तेज कर दी गयी है। गुरप्रीत और जरनैल चोरी के केस में और विशाल रेप के मामले में जेल में बंद थे तीनो बेहद शातिराना तरीके से जेल की दीवार तोड़ कर फरार हो गए।