You are currently viewing पंजाब में 3 नेपाली युवकों से 10.85 लाख की ठगी, विदेश भेजने के नाम पर बनाया शिकार

पंजाब में 3 नेपाली युवकों से 10.85 लाख की ठगी, विदेश भेजने के नाम पर बनाया शिकार

मोहाली: मोहाली के औद्योगिक क्षेत्र फेज आठ बी में चल रही एक इमिग्रेशन कंपनी ने नेपाल के 3 युवकों को विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी को अंजाम दिया है।

इमिग्रेशन कंपनी के खिलाफ नेपाल निवासी चेत नारायण ने शिकायत दर्ज कराई है। नेपाल निवासी चेत नारायण ने शिकायत में बताया कि उसने और उसके दो अन्य दोस्तों ने कनाडा जाने के लिए आकाश नामक व्यक्ति को 10.85 लाख रुपए दिए थे।

लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी न तो उन्हें विदेश भेजा गया और न ही उनके पैसे वापस किए गए। जब ​​उन्होंने आकाश से संपर्क करने या मिलने की कोशिश की तो आकाश की तरफ से कोई जवाब नहीं आया।

इमिग्रेशन कंपनी और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

 

3 Nepali youths cheated of Rs 10.85 lakh in Punjab made victims in the name of sending them abroad