लुधियाना: थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 22 मोबाइल फोन बरामद किए गए। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद उन्हें बुधवार को अदालत में पेश किया, जहां दो दिनों का रिमांड हासिल करके सख्त पूछताछ की जा रही है। एएसआई गुरजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान शशी कुमार वासी ध्यान सिंह कॉम्पलैक्स, नित्यानंद और राहुल कुमार वासी घंटा घर के रूप में हुई है।
पुलिस को मंगलवार शाम गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी चोरी के आदी थे। वह बस अड्डे, रेलवे स्टेशन और कई जगहों पर सोए हुए यात्रियों की जेब से मोबाइल औऱ कीमती सामान चोरी करते थे। आज यह तीनों चोरी हुए मोबाइल बेचने के लिए कश्मीर नगर इलाके में घूम रहे थे। सूचना के आधार पर तिनों पर छापा मार के गिरफ्तार कर लिया गया। गुरजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। उसकी पूछताछ में अहम खुलासे होने की संभावना है।
3 members of thieves gang arrested in Ludhiana, 22 mobile phones recovered – have committed many theft incidents