लुधियाना: पंजाब के लुधियाना जिले में सीआईए स्टाफ-1 पुलिस ने एक चोर गिरोह को काबू किया है जो रात के समय किसानों के खेतों को निशाना बनाते थे। गिरोह के सदस्य खेतों से सामान चुराते थे। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों और एक कबाड़िए को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं।
CIA-1 इंस्पेक्टर राजेश शर्मा ने कहा कि आरोपी कारे भी चोरी करते थे। आरोपी वारदात वाली जगह से दूर किसी कबाड़ में वाहन के पुर्जे निकाल कर बेच देते थे। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए संदिग्धों को पकड़ लिया गया। आरोपियों में कबाड़िया भी शामिल हैं, जिनका इस्तेमाल चोरी का सामान बेचने के लिए किया जाता था। आरोपियों की पहचान नीतू सिंह निवासी अनंत विहार, कोहड़ा रोड, साहनेवाल, ग्राम मानवी जिला मलेरकोटला निवासी ऋषिपाल उर्फ ऋषि और जीवन निवासी ग्राम बारीमा जिला फतेहगढ़ साहिब के रूप में हुई है।
Thief gang busted in Ludhiana, 3 members and Kabadia arrested, stealing cars and selling parts at a cheaper price