You are currently viewing HMV कॉलजिएट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में तीन दिवसीय आनलाइन पेरेंट्स-टीचर्स बैठक का आयोजन

HMV कॉलजिएट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में तीन दिवसीय आनलाइन पेरेंट्स-टीचर्स बैठक का आयोजन

जालंधर (अमन बग्गा): पैनेडेमिक कोविड-19 के हालात को एवं सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए छात्राओं की प्रगति रिपोर्ट को सांझा करने हेतु सत्र 2020-21 की तीन-दिवसीय आनलाइन शिक्षक-अभिभावक बैठक एच.एम.वी. कॉलीजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। अभिभावकों को जूम के माध्यम से उचित समय स्लॉट के अनुसार भाग लेने हेतु सूचित किया गया। शिक्षकों द्वारा आनलाइन पी.टी.एम. का आयोजन किया गया जिमसें शिक्षकों ने छात्राओं के शैैक्षणिक प्रदर्शन और उनकी नियमितता पर चर्चा की एवं अभिभावकों को उनके बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सूचित किया गया। स्कूल प्राधिकारियों द्वारा की गई इस विचारशील, श्रेष्ठ एवं प्रशंसात्मक पहल की अभिभावकों द्वारा प्रशंसा की गई।

 

 

प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों को छात्राओं की विषयों संबंधी कमजोरियों एवं रुचियों से अवगत करवाना रहा एवं उन्होंने अभिभावकों को आश्वासन दिया कि स्कूल किसी भी परिस्थिति में उचित शिक्षा प्रदान करने में प्रयासरत रहेगा। अभिभावकों ने कहा कि स्कूल द्वारा आयोजित विभिन्न आनलाइन प्रतियोगिताओं एवं वेबिनार के माध्यम से बच्चों को मानसिक रूप से मजबूत बनाया गया है एवं उनके ज्ञान के भण्डार में बढ़ौतरी की गई है। मीनाक्षी स्याल, कोआर्डिनेटर स्कूल ने कोविड-19 की परिस्थिति को देखते आनलाइन अभिभावकों की बैठक का आयोजन करवाया एवं उन्होंने कहा कि स्कूल की ओर से हर संभव यत्न किए जाएंगे ताकि बच्चों के सर्वमुखी विकास में कोई बाधा ना आए। इसलिए भविष्य में भी इस प्रकार के यत्न किए जाएंगे।