You are currently viewing पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े 3 गुर्गे बिहार से गिरफ्तार

पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े 3 गुर्गे बिहार से गिरफ्तार

अमृतसर: पंजाब में अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े एक नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए इसके तीन प्रमुख गुर्गों को बिहार से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शनिवार को कहा कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर की गयी कार्रवाई के तहत बिहार के मधेपुरा के कुमारखंड थाना क्षेत्र से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों ने हाल ही में एक ऑपरेशन में बरामद ग्रेनेड और हथियारों की आपूर्ति की थी। गिरफ्तार किए गए लोग अमृतसर के खंडवाला और छेहरट्टा इलाकों में रहते हैं और उन्हें आगे की पूछताछ के लिए वापस लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस राज्य में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए अथक प्रयास कर रही है।

3 henchmen associated with Babbar Khalsa International arrested from Bihar