बठिंडा: रोजी-रोटी की तलाश में विदेश गए बठिंडा जिले के एक युवक की कनाडा में अचानक मौत हो गई। इस दुखद खबर से कस्बा भगता भाई में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक की पहचान 29 वर्षीय कमलदीप सिंह के रूप में हुई है, जो कनाडा के सरी शहर में रह रहे थे। जानकारी के अनुसार, बीती रात उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनका निधन हो गया।
मृतक के पिता, सुखमंदर सिंह ने भारी मन से बताया कि उनके बेटे कमलदीप सिंह का विवाह वर्ष 2018 में बरनाला की जसप्रीत कौर के साथ हुआ था। उच्च शिक्षा और बेहतर भविष्य की तलाश में यह दंपति कनाडा गया था, लेकिन उन्हें यह अंदाजा नहीं था कि विदेश में रहना उनके जीवन की खुशियों को छीन लेगा।
सुखमंदर सिंह ने बताया कि उनके बेटे और बहू ने सामान्य दिनों की तरह रात को खाना खाया और सो गए थे। अगली सुबह जब जसप्रीत कौर ने कमलदीप को जगाने की कोशिश की तो वह नहीं उठे। इस हृदयविदारक घटना से परिवार गहरे सदमे में है और पूरे इलाके में मातम छाया हुआ है।
View this post on Instagram
29-year-old Punjabi youth dies in Canada