You are currently viewing 26 और लोगों को हुआ कोरोना. रिपोर्ट आई Positive. जालंधर में कुल केस हुए 1463

26 और लोगों को हुआ कोरोना. रिपोर्ट आई Positive. जालंधर में कुल केस हुए 1463

 

 

 

जालंधर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। शहर में तेज रफ्तार से कोरोना फैलता जा रहा है आज वीरवार को दोपहर तक नए 26 मामलें सामने आए है। वही 372 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।  

वही अब जालंधर में कुल केस 1463 हो गए है। और कुल 31 मरीजो की मौत हो चुकी है।

15 जुलाई तक की पूरे पंजाब की रिपोर्ट पढ़ें