अमृतसर: अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने तस्करी की सिगरेट पकड़ी है। ये सिगरेट एक यात्री से जब्त की गई। जिसके बाद सिगरेट को कब्जे में लेकर कस्टम ने कार्रवाई और पकड़े गए यात्री से पूछताछ शुरू कर दी है।
कस्टम विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यात्री शारजाह से अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ था। जब उसके सामान की चैकिंग की गई तो उसमें से 24,800 सिगरेट बरामद की गईं। जब उनकी मार्किट वैल्यू जांची गई तो इनका मूल्य 4.21 लाख रुपए निकली।
ये एक माह में दूसरा मौका है जब अमृतसर एयरपोर्ट से सिगरेट जब्त की गई है। 2 अगस्त को दो अलग-अलग मामलों में कस्टम ने 1 लाख के करीब इम्पोर्टेड सिगरेट जब्त की थी। जिनकी कीमत 18 लाख रुपए आंकी गई थी।
25-thousand-pieces-of-foreign-cigarettes-brought-from-dubai-customs-department-officials-confiscated-them-at-amritsar-airport-you-will-be-shocked-to-know-the-price