You are currently viewing जालंधर में 22 वर्षीय युवती ने लगाया फंदा, पिता की इस बात से आहत होकर उठाया खौफनाक कदम

जालंधर में 22 वर्षीय युवती ने लगाया फंदा, पिता की इस बात से आहत होकर उठाया खौफनाक कदम

जालंदर: जालंधर के अमन नगर, न्यू मॉडल हाउस में एक 22 वर्षीय युवती ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि युवती ने यह खौफनाक कदम सिर्फ इसलिए उठाया कि उसके पिता राजिंदर कुमार ने उसे बाहर घूमने के लिए पैसे नहीं दिए। मृतका की पहचान मुस्कान के रूप में हुई है। युवती पिता से बाहर घूमने के लिए पैसों की मांग कर रही थी लेकिन पिता ने यह कहते हुए इंकार कर दिया कि अभी उनके पास पैसे नहीं है, वह बाद में चली जाए। इस बात से आहत होकर युवती ने मौत को गले लगा लिया।

जानकारी के अनुसार, मृतका के भाई हर्षित ने बताया कि बहन मुस्कान काफी गुस्से वाली थी। कोरोना की वजह से पिता का काम मंदा चल रहा था। जब पिता ने उसकी घूमने जाने की बात पर रुपए न होने की बात कही तो वो गुस्से में आ गई। दोनों में पैसों को लेकर कहासुनी भी हुई। बाद में मुस्कान अपने कमरे में चली गई। हर्षित ने बताया कि मुस्कान ने दरवाजा बंद करने के बाद ऊंची आवाज में गाने चला दिए और फिर फंदा लगा लिया। थोड़ी देर बाद जब उसने मुस्कान के कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद वह दरवाजे को धक्का मारकर अंदर गया तब देखा कि उसकी बहन मुस्कान पंखे में फंदा लगाकर लटक रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।

22-year-old girl hangs herself in Jalandhar, takes a terrible step after being hurt by her father