You are currently viewing कॉलेज में 2017 NEET टॉपर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पंजाब के इस जिले का निवासी था नवदीप सिंह

कॉलेज में 2017 NEET टॉपर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पंजाब के इस जिले का निवासी था नवदीप सिंह

श्री मुक्तसर साहिब: साल 2017 NEET टॉपर डॉक्टर नवदीप सिंह (25), जो श्री मुक्तसर साहिब, पंजाब के निवासी थे, की रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनकी लाश दिल्ली के एक कमरे में मिली। नवदीप दिल्ली के मौलाना आज़ाद कॉलेज में रेडियोलॉजी विभाग से MD कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि NEET परीक्षा बैच 2017 में नवदीप सिंह ने पूरे भारत में पहला नंबर हासिल किया था और वर्तमान में वे रेडियो डायग्नोसिस पर पढ़ाई कर रहे थे।

घटना की सूचना मिलने पर नवदीप का पूरा परिवार दिल्ली पहुँच गया। नवदीप सिंह की मौत की खबर से परिवार के सदस्य गहरे सदमे में हैं। उनकी दिल्ली के कॉलेज में हुई मौत ने सभी को हिला कर रख दिया।

2017 NEET topper dies in college under suspicious circumstances, Navdeep Singh was a resident of this district of Punjab