You are currently viewing हरियाणा के 2 युवकों की पंजाब में मौत, शादी समारोह से लौटते समय हादसा; 3 अन्य घायल

हरियाणा के 2 युवकों की पंजाब में मौत, शादी समारोह से लौटते समय हादसा; 3 अन्य घायल

फतेहाबाद: फतेहाबाद के जाखल कस्बे के दो युवकों की पंजाब के पटियाला जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा देर रात हुआ जब ये युवक एक शादी समारोह से लौट रहे थे। इस दुर्घटना में तीन अन्य युवक घायल भी हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, जाखल मंडी के चार दोस्त – अंशुल गर्ग, अतुल गोयल, हिमांशु गोयल और चैरी खिप्पल अपने एक मित्र के रिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए संगरूर के दिड़बा क्षेत्र में गए थे। मुनक में उनका एक और दोस्त उनके साथ शामिल हो गया था। समारोह के बाद, देर रात वे सभी वापस जाखल लौट रहे थे।

पुलिस के अनुसार, जब वे पटियाला के पातड़ां क्षेत्र के गांव दुगाल के पास पहुंचे, तो घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। इस भीषण हादसे में अंशुल और अतुल की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पंजाब पुलिस ने घायलों को संभाला और अस्पताल पहुंचाया।

घायलों में हिमांशु को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके चलते उन्हें पटियाला के एक अस्पताल में रेफर किया गया है। चैरी और मुनक के युवक को मामूली चोटें आई हैं। मृतक अंशुल और अतुल दोनों अविवाहित थे और लगभग 25 वर्ष के थे। वे जाखल में व्यापार करते थे। इस दुखद घटना से जाखल क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

2 youths from Haryana died in Punjab