जालंधर: जालंधर-फगवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चहेड़ू के पास आज दो ट्रकों के बीच एक भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जिसकी पहचान गुरजंट सिंह के रूप में हुई है। वहीं, दूसरे ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार, एक ट्रक दिल्ली से अमृतसर की ओर जा रहा था। इसी दौरान, दूसरा ट्रक जालंधर से फगवाड़ा की तरफ आ रहा था। बताया जा रहा है कि दिल्ली से अमृतसर जा रहे ट्रक के ड्राइवर को नींद आ गई, जिसके कारण ट्रक अनियंत्रित होकर दूसरी सड़क पर चला गया। इसी दौरान दोनों ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर हो गई और यह दर्दनाक हादसा घटित हुआ।
हादसे की सूचना मिलते ही नेशनल हाईवे पेट्रोलिंग एंबुलेंस और हाईवे पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। घायलों को फगवाड़ा के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां एक घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जालंधर के एक उच्च चिकित्सा केंद्र में रेफर कर दिया गया।
हादसे की जानकारी सदर थाने की पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे खड़ा करवाकर यातायात को सुचारू रूप से बहाल कराया। पुलिस घायल ड्राइवर के बयान दर्ज कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। इस घटना से राजमार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा, लेकिन पुलिस की तत्परता से स्थिति को जल्द ही सामान्य कर लिया गया।
View this post on Instagram
2 trucks collided on Jalandhar-Phagwara National Highway