You are currently viewing लॉरेंस बिश्नोई-रोहित गोदारा गैंग के 2 अहम गुर्गे गिरफ्तार, विदेश से लौटे जशन संधू पर था हत्या का आरोप; AGTF ने दबोचा

लॉरेंस बिश्नोई-रोहित गोदारा गैंग के 2 अहम गुर्गे गिरफ्तार, विदेश से लौटे जशन संधू पर था हत्या का आरोप; AGTF ने दबोचा

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के दो प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गुर्गों की पहचान जशन संधू और गुरसेवक सिंह के रूप में हुई है। इनमें से जशन संधू गिरोह के लिए लॉजिस्टिक सहायता जुटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक .32 कैलिबर पिस्तौल और 07 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर यह जानकारी साझा की है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार जशन संधू राजस्थान के श्रीगंगानगर में वर्ष 2023 में हुए एक चर्चित हत्याकांड में शामिल था और पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह भारत से फरार हो गया था और लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। फरारी के दौरान वह जॉर्जिया, अजरबैजान, सऊदी अरब और दुबई जैसे देशों में रहा। पुलिस ने बताया कि वह हाल ही में दुबई से नेपाल पहुंचा था और फिर पुलिस को चकमा देकर सड़क मार्ग के जरिए भारत में दाखिल हुआ था, लेकिन AGTF की टीम ने उसे धर दबोचा।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जशन संधू गैंग के सदस्यों तक हथियार पहुंचाने और अन्य लॉजिस्टिक मदद मुहैया कराने का अहम काम करता था। उससे हुई शुरुआती पूछताछ के बाद विदेशी हवाला ऑपरेटरों, ट्रैवल एजेंटों और विदेशों में छिपे अन्य भगोड़े बदमाशों के ठिकानों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है। पुलिस इसे इन अंतरराष्ट्रीय आपराधिक नेटवर्कों को खत्म करने की दिशा में एक अहम कड़ी मान रही है और आगे की जांच जारी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

2 important henchmen of Lawrence Bishnoi-Rohit Godara gang arrested