You are currently viewing पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता: जर्मनी स्थित आतंकी गोल्डी ढिल्लों मॉड्यूल के 2 गुर्गे RDX समेत गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी जुड़े तार

पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता: जर्मनी स्थित आतंकी गोल्डी ढिल्लों मॉड्यूल के 2 गुर्गे RDX समेत गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी जुड़े तार

फिरोजपुर: पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने राज्य में आतंकी गतिविधियों पर बड़ा प्रहार करते हुए जर्मनी स्थित आतंकी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों द्वारा संचालित मॉड्यूल के दो प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में RDX युक्त इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) और रिमोट कंट्रोल बरामद किया गया है। पुलिस जांच में गिरफ्तार आतंकियों के तार जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से भी जुड़े पाए गए हैं।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने रविवार को प्रेस को यह महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर की टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आतंकी मॉड्यूल के प्रमुख गुर्गे जग्गा सिंह और मनजिंदर सिंह को गिरफ्तार किया है।

डीजीपी यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 2.8 किलोग्राम वजन का IED बरामद हुआ है। इस IED में अत्यधिक विस्फोटक पदार्थ RDX करीब 1.6 किलोग्राम मात्रा में मौजूद था। इसके साथ ही एक रिमोट कंट्रोल डिवाइस भी जब्त किया गया है, जिसका इस्तेमाल संभवतः धमाके के लिए किया जाना था।

पुलिस जांच के अनुसार, यह आतंकी मॉड्यूल जर्मनी में बैठे गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों द्वारा संचालित किया जा रहा था। गोल्डी ढिल्लों एक वांछित आतंकी है, जिस पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा पहले ही दस लाख रुपये का इनाम घोषित किया जा चुका है। डीजीपी ने यह भी स्पष्ट किया कि गोल्डी ढिल्लों के संबंध कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के साथ भी स्थापित हुए हैं।

डीजीपी गौरव यादव ने जोर देकर कहा कि इस सफल ऑपरेशन से पंजाब पुलिस ने राज्य की शांति और सद्भाव को बिगाड़ने की पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की एक और बड़ी साजिश को विफल कर दिया है। इस मामले में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) मोहाली में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी जग्गा सिंह और मनजिंदर सिंह फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं। पुलिस टीमें उनसे आतंकी नेटवर्क, भविष्य की योजनाओं और मॉड्यूल के अन्य सदस्यों के बारे में गहन पूछताछ कर रही हैं। पुलिस मामले की आगे की कड़ियों को जोड़ने और पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने में जुटी है।

2 henchmen of Goldie Dhillon module arrested with RDX