You are currently viewing जालंधर में रेलवे ट्रैक के पास मिला 2-3 दिन पुराना शव, सिर पर चोट के निशान; पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर

जालंधर में रेलवे ट्रैक के पास मिला 2-3 दिन पुराना शव, सिर पर चोट के निशान; पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर

जालंधर: जालंधर शहर के सूर्या एन्क्लेव इलाके में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। शव काफी पुराना बताया जा रहा है और उसकी शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, जालंधर के पॉश इलाके सूर्या एन्क्लेव में रेलवे ट्रैक के पास लोगों ने एक शव पड़ा देखा, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। शव 2 से 3 दिन पुराना लग रहा है और बुरी तरह खराब हो चुका है। मृतक की उम्र करीब 50 साल के आसपास बताई जा रही है, लेकिन उसकी पहचान स्थापित करने के प्रयास जारी हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही जालंधर कैंट थाने की पुलिस और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने शुरुआती जांच में पाया कि शव के सिर पर चोट के निशान हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि मौत सिर पर लगी चोट के कारण हुई हो सकती है। रेलवे पुलिस बल (RPF) की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में सहयोग कर रही है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाने में जुटी है। यह जानने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है कि क्या व्यक्ति की हत्या करके शव को यहां फेंका गया है या यह आत्महत्या का मामला है। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है ताकि मृतक की पहचान और घटना के बारे में कोई सुराग मिल सके।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

2-3 day old dead body found near railway track in Jalandhar