जालंधरः जालंधर में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि जारी है। आज जिले में 186 नए केस सामने आए है जबकि 2 लोग इस महामारी के कारण दम तोड़ चुके है। पॉजिटिव मिले नए मरीज शहर के विभिन्न इलाकों के बताए जा रहे है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मृतकों की पहचान जगतार सिंह (80) गांव जाजा खुर्द फिल्लौर, काता रानी (76) प्रीत नगर लाडो वाली रोड के रूप में हुई है। ताजा जानकारी के अनुसार, जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6600 पार हो चुकी है और 169 लोगों की मौत हो चुकी है।
? भारत के प्रसिद्ध MD आयुर्वेदा डॉक्टर ने बताया कैसे करें कुछ ही दिनों में शुगर को कंट्रोल – शुगर के मरीज अवश्य देखें VIDEO?