लुधियाना (अनिल अग्निहोत्री): लुधियाना में एक नौजवान ने 40 टन वजकी ट्रक को खींचा है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस नौजवान की उम्र सिर्फ 18 वर्ष है और इसका नाम शरनदीप है।
शरनदीप का कहना है कि जब वह 14 साल का था तब से ही उसने भार खींचने की शुरूआत की थी। अब तक वह ट्रक, स्कूल बस, कार आदि खींच कर रिकार्ड बना चुका है।