You are currently viewing पंजाब में होटल से 16 लाख की लूट, फर्जी CIA बनकर कमरे में घुसे 5-6 लोगों ने वारदात को दिया अंजाम

पंजाब में होटल से 16 लाख की लूट, फर्जी CIA बनकर कमरे में घुसे 5-6 लोगों ने वारदात को दिया अंजाम

लुधियाना: लुधियाना में एक सनसनीखेज घटना में कुछ बदमाशों ने सीआईए एजेंट बनकर एक होटल में घुसकर दो लोगों को बंधक बना लिया और उनसे 16 लाख रुपये नकद और दो मोबाइल फोन लूट लिए। घटना मॉडल टाउन थाना क्षेत्र की है।

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित अमरजीत सिंह ने बताया कि वह अपने दोस्त गौरव शर्मा के साथ होटल रजेंटा क्लासिक में एक व्यक्ति अमित कुमार से मिलने गया था। अमित कुमार ने अमरजीत सिंह से कहा था कि वह उसे 16 लाख रुपये दे, ताकि वह उसके बेटे दमनप्रीत सिंह को कनाडा भेज सके।

अमरजीत सिंह ने बताया कि जब वह अमित कुमार से मिलने कमरे में पहुंचे तो कुछ लोग अंदर घुसे और उन्होंने खुद को सीआईए एजेंट बताया। इन लोगों ने पीड़ितों को धमकाया और मारपीट की।

इसके बाद उन्होंने अमरजीत सिंह और गौरव शर्मा को बंधक बनाकर उनके पास से 16 लाख रुपये नकद और दोनों के मोबाइल फोन लूट लिए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

16 lakhs looted from a hotel in Punjab, 5-6 people entered the room posing as fake CIA