You are currently viewing पुलिस की आंखों में धूल झोंक जालंधर के इस इलाकें दिया जा रहा था जुर्म को अंजाम, पुलिस ने छापा मार पकड़े 14 लोग, कैश बरामद

पुलिस की आंखों में धूल झोंक जालंधर के इस इलाकें दिया जा रहा था जुर्म को अंजाम, पुलिस ने छापा मार पकड़े 14 लोग, कैश बरामद

जालंधर: जालंधर में जुए का अवैध कारोबार बड़े ही तेजी से फल-फूल रहा है जिसके गिरफ्त में युवा पीढ़ी तेजी से आ रही है। इन सामाजिक कुरीतियों की वजह से अधिकांश परिवार जहां आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तो वही काफी युवाओं के कदम अपराध की दुनिया की ओर अग्रसर हो रहे हैं।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर में कई जगह जुए का अवैध धंधा चल रहा है। पुलिस की आंखों में धूल झोंक जुआरी कई इलाकों में जुआरी जुआ खेलने में मस्त रहते हैं। इसी कड़ी में आज फगवाड़ा गेट में थाना 3 की पुलिस ने जुआ खेतले हुए 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया। मामले संबंधित जानकारी देते हुए थाना 3 के एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उन्होंने इन लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने 14 हजार की नकदी भी बरामद की है। पकड़े गए लोगों के लिए 13/3/67 का मामला दर्ज किया गया है।