जालंधरः पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित हो गया है। इस बार 12वीं में प्रदेश के 86.41 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। 450 में से 445 नंबर हासिल कर लुधियाना के सर्वजाेत सिंह बंसल के अलावा मुक्तसर की अमन और जालंधर के नकोदर की मुस्कान सोनी संयुक्त रूप से प्रदेशभर में पहले नंबर पर रहे हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत 90.86 रहा, वहीं स्पोटर्स कैटेगरी में मुक्तसर की दो बेटियों ने पहला स्थान हासिल किया है। बोर्ड के अधिकारियों की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार मार्च-अप्रैल में 12वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस बार प्रदेशभर से 8 लाख विद्यार्थियों ने बोर्ड की परीक्षाओं में हिस्सा लिया, जिनमें से 3.5 लाख सीनियर सेकंडरी की परीक्षा में बैठे। शनिवार सुबह 11 बजे परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है, जो बोर्ड की साइट www.pseb.ac.in पर देखा जा सकता है।
घोषित परिणाम के मुताबिक एकेडमिक में ही लुधियाना की लवलीन वर्मा दूसरे नंबर पर हैं। फाजिल्का की नाजिया तीसरे नंबर पर हैं। लुधियाना की मुस्कान भी तीसरे नंबर पर हैं। स्पोर्ट्स कैटेगरी में मुक्तसर की नवदीप कौर, फाजिल्का की खुशदीप कौर और लुधियाना का जसविंदर सिंह ने भी पहले स्थान पर जगह बनाई। संगरूर की लवप्रीत कौर दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर लुधियाना की अमनप्रीत कौर हैं। फरीदकोट की हरमनप्रीत कौर भी थर्ड आई हैं। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के 12वीं के परीक्षा परिणाम में पहले नंबर रहने वाले विद्यार्थियों में सर्बजोत सिंह बंसल लुधियाना के गुरु अंगद देव कॉलोनी स्थित शालीमार मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल में पढ़ता है। मुस्कान सोनी केआरएम डीएवी कॉलेजिएट सीनियर सेकंडरी स्कूल नकोदर की छात्रा है, वहीं अमन मुक्तसर जिले के मलोट में जीटीबी खालसा सीनियर सेकंडरी स्कूल से परीक्षा में उपस्थित हुई थी।