You are currently viewing कोरोना के सक्रिय मामलों में आई गिरावट, 24 घंटे में इतने नए केस, करीब 12 हजार मरीज हुए ठीक

कोरोना के सक्रिय मामलों में आई गिरावट, 24 घंटे में इतने नए केस, करीब 12 हजार मरीज हुए ठीक

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 11,831 नये मामले सामने आये हालांकि स्वास्थ होने वालों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक रहने से सक्रिय मामलों में गिरावट रही। इस बीच देश में अब तक 58 लाख 12 हजार 362 लोगों का कोविड-19 टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ आठ लाख 38 हजार से अधिक हो गया है। इसी दौरान 11,904 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ पांच लाख 34 हजार 505 हो गयी है।

वहीं सक्रिय मामले 157 घटकर 1,48,609 रह गये। इस बीमारी से होने वाली दैनिक मौतों की संख्या तीसरे दिन भी 100 से नीचे रही तथा इस अवधि में 84 मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 55 हजार 80 हो गया। इससे पहले रविवार को 78 और शनिवार को 95 मरीजों की जान गयी थी। देश में रिकवरी दर अभी 97.20 और सक्रिय मामलों की दर 1.37 तथा मृत्युदर 1.43 फीसदी है।