You are currently viewing लुधियाना सिविल अस्पताल में घुसे 12 हथियारबंद हमलावर, 15 वर्षीय युवक को बेरहमी से उतारा मौत के घाट

लुधियाना सिविल अस्पताल में घुसे 12 हथियारबंद हमलावर, 15 वर्षीय युवक को बेरहमी से उतारा मौत के घाट

लुधियाना: लुधियाना के सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में देर रात करीब एक दर्जन हथियारबंद हमलावरों द्वारा एक युवक की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान शवन के रूप में हुई है। उसकी उम्र करीब 15 साल थी। हमलावरों ने सबसे पहले शवन पर ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में हमला किया। जब वह इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा तो आरोपी ने उसका पीछा किया और वहां भी हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

12 armed attackers entered Ludhiana Civil Hospital