You are currently viewing पटाखा बनाने के लिए मिलाया जा रहा था केमिकल, तभी अचानक हुए विस्‍फोट में 11 लोगों ने गंवाई जान

पटाखा बनाने के लिए मिलाया जा रहा था केमिकल, तभी अचानक हुए विस्‍फोट में 11 लोगों ने गंवाई जान

चेन्‍नई : तमिलनाडु के विरुद्धनगर जिले के सत्तूर में एक निजी आतिशबाजी कारखाने में शुक्रवार को हुए विस्फोट में 11 लोगों की जान चली गई। घटना के बाद मौके पर दमकल वाहनों को रवाना किया गया है। इस हादसे में 36 लोग घायल हो गए हैं। सरकार ने पीड़‍ितों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, पटाखा फैक्‍ट्री में विस्‍फोट की घटना उस वक्‍त हुई, जब आतिशबाजी बनाने के लिए कुछ रसायनों को मिलाया जा रहा था। इस घटना में 11 श्रमिकों की जान चली गई।

घटना के बाद केंद्र सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष से दी जाएगी, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।