जालंधर: जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दसवीं पास एक नाबालिग युवक को 10 देसी कट्टों के साथ गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने यह गिरफ्तारी घास मंडी इलाके के पास की।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार नाबालिग युवक कोर्ट मोहल्ला का रहने वाला है। उसे गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया। पुलिस को जानकारी मिली थी कि युवक देसी कट्टे बनाकर इलाके में सप्लाई करने के लिए घूम रहा है।
पूछताछ में पता चला है कि आरोपी नाबालिग ने देसी कट्टे बनाना सोशल मीडिया से सीखा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 10 देसी कट्टे बरामद किए हैं।
पुलिस आरोपी नाबालिग को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है ताकि इस मामले में आगे की जांच की जा सके और यह पता लगाया जा सके कि वह इन हथियारों को किसे सप्लाई करने वाला था और क्या इस नेटवर्क में और भी लोग शामिल हैं।
View this post on Instagram
10th pass minor arrested with country-made pistols in Jalandhar